देहरादून। डालनवाला थाना में दर्ज किए गए रेप के मामले में उत्तरकाशी पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है। मामले में 30 अप्रैल को डालनवाला में युवती ने बनवीर सिंह के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज करवाया था। मामला थाना मोरी जनपद उत्तरकाशी से सम्बन्धित होने के कारण मुकदमें को उत्तरकाशी स्थानान्तरित कर दिया गया। इस मामले में पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने आरोपित की गिरफ्तारी के निर्देश दिए, जिसके बाद जांच उपनिरीक्षक मनीषा नेगी (चौकी प्रभारी बाजार उत्तरकाशी) को सौंपी गई। टीम ने आरोपित बनवीर सिंह रावत निवासी ग्राम व पोस्ट जखोल तहसील मोरी उत्तरकाशी को आज पोखू देवता मन्दिर से लगभग सौ मीटर आगे डुण्डा की तरफ से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी चौकी बाजार उत्तरकाशी उपनिरीक्षक मनीषा नेगी, कांस्टेबल सुनील मैठाणी , कांस्टेबल मौहम्मद शम्मी , कांस्टेबल नीरज रावत , कांस्टेबल विजेन्द्र चौहान (एसओजी उत्तरकाशी) शामिल थे।