रूद्रपुर। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरणए रूद्रपुर अरूण वोहरा ने बताया कि माननीय मुख्य न्यायाधीश उत्तराखण्ड उच्च न्यायालयए नैनीताल के निर्देशों के क्रम मे 06 अपे्रल 2019 को जिला न्यायालय रूद्रपुर तथा दीवानी न्यायालय काशीपुरए खटीमाए जसपुरए सितारगंज व बाजपुर में टेªफिक चालान के वादों के निस्तारण हेतू लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने आम जनता से अनुरोध किया है कि वे न्यायालयो मे लम्बित ट्रेफिक चालान के मामलो को लोक अदालत मे निस्तारण करवाकर इस अवसर का लाभ उठाये।
पहले दिन नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से किसी ने कही कराया नामांकन
लोकसभा सामान्य निर्वाचन.2019 के अन्तर्गत 04 नैनीताल.उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से नामांकन के प्रथम दिन आज किसी भी उम्मीदवार द्वारा नामांकन नही कराया गया। उक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारीध्जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने बताया आज बसपा प्रत्याशी राजेश कुमार द्विवेदी सहित अनिल कुमार सिहए दिनेश थुवालए अब्दुल वहीद, प्रमोद कुमार, कैलाश पाण्डे, प्रेमा द्विवेदी, प्रेम प्रसाद आर्य, नवनीत प्रकाश अग्रवाल व शिखा अग्रवाल द्वारा नामांकन पत्र लिये गये।
21 मार्च को सांय तक बंद रहेगी मदिरा की दुकानेें
जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने बताया होली पर्व पर रंग खेले जाने के दिन 21 मार्च 2019 को जनपद की समस्त देशी, विदेशी तथा बीयर की दुकाने सांय 05 बजे तक पूर्णतः बन्द रहेंगे।