राजनाथ सिंह का संबोधन हवाई : हरीश रावत

देहरादून, (गढ़वाल का विकास न्यूज)। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के वर्चुअल रैली संबोधन को पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने हवाई करार दिया। उन्होंने कहा कि राजनाथ सिंह से उत्तराखंड की सुध लेने के साथ ही गर्जना की उम्मीद थी, लेकिन वह भी पूरी नहीं हुई।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोशल मीडिया के माध्यम से सोमवार को हुई केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के वर्चुअल रैली संबोधन पर टिप्पणी की हैं। सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड आर्थिक रूप से खस्ताहाल है। बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है। वर्चुअल रैली से यह उम्मीद थी कि राजनाथ सिंह राज्य की सुध लेंगे और कुछ सांत्वना देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि नेपाल और चीन सीमा पर निरंतर शरारत कर रहे हैं। रक्षा मंत्री से कुछ गर्जना की उम्मीद थी, लेकिन वह भी पूरी नहीं हुई। उनका साफ कहना था कि राज्य सरकार का कामकाज भी हवाई है और केंद्रीय रक्षा मंत्री का संबोधन भी सिर्फ हवाई साबित हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *