अल्मोड़ा/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। लाॅक डाउन का शत-प्रतिशत पालन कराने हेतु प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा सभी थाना प्रभारियों लाॅक डाउन को सफल बनाने एवं उल्लंघन करने वालों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही के निर्देश पर कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस द्वारा एक युवक के विरूद्व राजकार्य में बाधा व हाथापाई करने पर अभियोग पंजीकृत किया गया है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरूण वर्मा ने बताया कि देवेश पन्त पुत्र तारा दत्त पन्त निवासी- पूर्वी पोखरखाली, अल्मोड़ा को लाॅक-डाउन के दृष्टिगत अनावश्यक घूमते पाये जाने पर ड्यूटी पर तैनात चैकी प्रभारी एनटीडी उ0नि0 सन्तोष देवरानी एवं अन्य द्वारा घूमने का कारण पूछा गया। जिस पर आक्रामक हो कर उसके द्वारा ड्यूटी में तैनात अधि0/कर्म0 के साथ हाथापाई, गाली-गलौच तथा जान से मारने की धमकी दिये जाने के साथ साथ डयूटी में बाधा डालने पर देवेश पन्त को गिरफ्तार कर कोतवाली अल्मोड़ा में मु0अ0सं0- 24/2020 353/323/504/506/188 भा0द0वि0 व 51(ख) आपदा प्रबन्धन अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी