बारिश व तेज आंधी बढ़ा सकती है परेशानी
देहरादून। जीं हा यह बात सच है। मोसम विभाग ने एक बार फिर अलर्ट जारी किया है। इस बार यह अलर्ट बारिश व बर्फबारी के साथ ही तेज आंधी को लेकर जारी किया गया है।
मोसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में बुधवार को बादल छाए रहने के कारण बेहद हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा अधिक ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में हल्की बर्फ भी गिर सकती है। इतना हीं नहीं मैदानी इलाकों में तेज रफ्तार आंधी चलने की संभावना भी विभाग की ओर से जतायी गयी है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही अतिरिक्त सावधानी बरतने को कहा गया है। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक होली तक प्रदेश में इसी तरह का मौसम बना रहेगा। 21 और 22 मार्च को भी ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की बारिश व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ गिरने की संभावना है।