रुद्रपुर/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। हार का ठीकरा EVM पर फोड़ते हुए नैनीताल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व सीएम हरीश रावत ने साफ कहा कि देश में मोदी है तो ईवीएम टैंपरिंग भी संभव है।
पत्रकारो से वार्ता के दौरान नैनीताल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व सीएम हरीश रावत ने हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कुछ परंपरागत वोट वाली जगहों पर भी भाजपा को ही एकतरफा वोट पड़ा है। इससे संदेह पैदा होना लाजिमी है। उनका कहना था कि देश में मोबाइल की शुरूआत के दौरान उनका आकार मोटा हुआ करता था। बदलते समय के साथ न केवल मोबाइल स्लीम हुआ, अपितु अब तो घड़ी में भी आ रहा है। उनका साफ कहना था कि जब टेक्नोलॉजी में बदलाव संभव है तो ईवीएम भी तो एक टेक्नोलॉजी आधारित मशीन है। उसमें बदलाव क्यों नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि पूरे देश में भाजपा की बढ़त से लगता है कि राजनीतिक दलों की ओर से जो डर और संदेह प्रकट किया जा रहा थाए वह सही साबित होगा। यह मतगणना के निर्णर्यों पर दिखाई भी दे रहा है।