बागेश्वर/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। मुख्य विकास अधिकारी डी.डी. पन्त की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में मुख्यमंत्री द्वारा की गयी घोषणाओं एवं जिला योजना/राज्य योजना/केन्द्र पोशित/बीस सूत्रीय कार्यक्रम की विभागवार अवमुक्त धनराषि के सापेक्ष व्यय की गयी धनराषि की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्यमंत्री द्वारा की गयी घोषणाओं के संबंध में संबंधित विभागों द्वारा की गयी कार्यवाही के संबंध में विभागवार समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को मुख्यमंत्री की घोषणाओं को सभी अधिकारी प्राथमिकता एवं समयबद्धता तथा गुणवत्ता के साथ कार्य योजना पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये है कि जिन विभागों द्वारा स्वीकृत योजना के संबंध में जो भी कार्यवाही की जानी है उस कार्यवाही को तत्काल पूर्ण करते हुए योजना पर षीघ्रता के साथ कार्य करना सुनिष्चित करें इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिये है कि मुख्यमंत्री घोषणाओं में जो योजनायें पूर्ण है उन योजनाओं के संबंध मेें पूर्ण विवरण जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिष्चित करें। मुख्यमंत्री घोशणा में लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई, पेयजल निगम, सिंचाई विभाग, षहरी विकास, षिक्षा, खेल, पर्यटन, वन, विद्युत आदि विभागों की समीक्षा की गयी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने जिला योजना/केन्द्र पोशित/राज्य योजना के अन्तर्गत अवमुक्त की गयी धनराशि के सापेक्ष जिन विभागों द्वारा अभी तक धनराशि कम व्यय की गयी है ऐसे विभागों को षेश धनराशि का तत्काल व्यय करने के निर्देश दिये है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये है कि जिला योजना के अन्तर्गत स्वीकृत की गयी धनराशि का सभी विभाग शतप्रतिषत व्यय करना सुनिष्चित करें, धनराषि व्यय न होने की दषा में संबंधित अधिकारी के विरूद्ध आवष्यक कार्यवाई सुनिष्चित की जायेगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिये है कि जो भी निर्माण कार्य किये जा रहे उन कार्यों को गुणवत्ता के साथ प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कार्यदायी संस्था को यह भी निर्देश दिये है कि जिन योजनाओं के कार्य पूर्ण हो जाते है ऐसी योजनाओं को तत्काल संबंधित विभाग को हस्तांतरित करना सुनिष्चित करें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने यह भी निर्देश दिये है कि जिन विभागों द्वारा व्यय की गयी धनराशि के संबंध में प्रगति रिपोर्ट जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को उपलब्ध नहीं करायी गयी है ऐसे विभाग तत्काल व्यय की गयी धनराषि की प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिष्चित करें। बैठक में जिला विकास अधिकारी के.एन.तिवारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी देवेन्द्र नाथ गोस्वामी, महाप्रबन्धक उद्योग वी.के.चैधरी, जिला समाज कल्याण अधिकारी एन.एस.गस्याल, मुख्य कृशि अधिकारी वी0पी0 मौर्या, जिला शिक्षा अधिकारी प्रमेन्द्र सकलानी, उप मुख्य पषु चिकित्साधिकारी डाॅ0 कमल पंत, अधि0अभि0 लोनिवि बागेष्वर के0के0तिलाडा, कपकोट संजय पांडे, विद्युत भाश्करानन्द पाण्डेय, पीएमजीएसवाई राजेन्द्र प्रसाद, पेयजल निगम सी0पी0एस0 गंगवार, जल संस्थान एम0के0टम्टा, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास राजेन्द्र बिश्ट, जिला उद्यान अधिकारी आर.के.सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी रामपाल सिंह सहित जनपदस्तरीय अधिकारी मौजूद थे।