मुख्यमंत्री एप पर शिकायत करने पर तुरंत लगा बिजली कनेक्शन

देहरादून। नई बस्ती डालनवाला, देहरादून निवासी साईकिल रिपेयरिंग का कम करने वाले नन्द किशोर के घर मंे पिछले 30 वर्षों से बिजली का कनेक्शन नहीं था। उन्होंने बिजली विभाग व अन्य लोगों से बिजली का कनेक्शन लगवाने का प्रयास किया परंतु उन्हें सफलता नहीं मिली। सामाजिक कार्यकर्ता श्री अनुराग भाटिया को जब ये बात पता चली तो उन्होंने श्री नन्द किशोर के घर बिजली का कनेक्शन लगवाने के लिए मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के मोबाइल एप पर शिकायत दर्ज की। शिकायत प्राप्त होते ही मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा यू.पी.सी.एल. के अधिकारियों से श्री नन्द किशोर के घर पर नया बिजली का कनेक्शन लगाने की उचित कार्यवाही करने की अपेक्षा की गई। बिजली विभाग के अधिकारियों ने श्री नन्द किशोर से बिजली का कनेक्शन का फॉर्म भरवाया व फॉर्म भरने के कुछ ही घंटो के अन्दर उनके घर पर बिजली का नया कनेक्शन लग गया है। उनके घर में बिजली की कम खपत के लिये एल.ई.डी. बल्ब लगाया गया है। श्री नन्द किशोर ने उपरोक्त समस्या का समाधान होने पर मुख्यमंत्री व यू.पी.सी.एल. के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *