महानगर कांग्रेस ने शहरी आवास सचिव को सौंपा ज्ञापन

देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। अतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न के विरोध में देहरादून महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचन्द शर्मा के नेतृत्व में वरिष्ठ कांग्रेसजनों के एक प्रतिनिधिमण्डल ने उत्तराखण्ड शासन के शहरी आवास सचिव से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा।
आवास सचिव को सौंपे ज्ञापन में महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने कहा कि देहरादून महानगर में एमडीडीए द्वारा अतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों को गलत ढंग से नोटिस जारी किये गये हैं। इससे व्यापारी वर्ग में संदेश जा रहा है कि उनके व्यापार को उजाड़ने का काम कर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। एमडीडीए द्वारा उच्च न्यायालय के आदेशों की आड़ में अतिक्रमण विरोधी अभियान के नाम पर छोटे व्यापारियों को गलत ढंग से नोटिस जारी किये गये हैं तथा कुछ के निर्माण ध्वस्त कर उनकी रोजी-रोटी पर लात मारने का काम किया गया है जिसका कांग्रेस पार्टी विरोध करती है।
लालचन्द शर्मा ने कहा कि मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने तानाशाहीपूर्ण रवैया अपनाते हुए यहां के मूल निवासियों, कमजोर व मध्यम वर्ग के लोगों के घरों व छोटे-छोटे व्यापारियों की दुकानों को ध्वस्त करने के नोटिस जारी किये गये हैं। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की इस कार्रवाई से व्यापारियों में दहशत का माहौल व्याप्त है तथा वे आन्दोलित हैं। यदि मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा व्यापारियों को गलत ढंग से दिये गये नोटिस जारी नहीं किये गये तो कांग्रेस पार्टी गरीब, मंझोले व्यापारियों, बेरोजगार का उत्पीड़न कतई बर्दास्त नहीं करेगी तथा सड़कों पर उतर कर इसका विरोध करेगी।
कांग्रेसजनों ने आवास सचिव से मांग की कि देहरादून महानगर में अतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों को गलत ढंग से दिये गये नोटिस निरस्त किये जांये तथा मलिन बस्तियों की भांति व्यापारियों के लिए भी अध्यादेश लाया जाय।
शहरी आवास सचिव ने कांग्रेस प्रतिनिधिमण्डल को आश्वस्त किया कि अतिक्रमण के नाम पर किसी का भी अहित नहीं होने दिया जायेगा तथा सभी पक्षों से वार्ता के उपरान्त समस्या का हल निकाला जायेगा।
प्रतिनिधिमण्डल में महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, पूर्व विधायक राजकुमार, पार्षद अर्जुन सोनकर, जगदीश सिंह चैहान, अशोक कुमार शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *