रुड़की/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। मशीन खरीदने के नाम पर करीब एक करोड़ का गबन करने का मामला सामने आया है। बैंक प्रबंधक की ओर से आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली गंगनहर प्रभारी राजेश शाह ने बताया पीएनबी बीएचईएल रानीपुर हरिद्वार के प्रबंधक हरीश गुप्ता ने तहरीर देकर बताया सिकंदरपुर भैंसवाल स्थित चंदा ग्लास फैक्ट्री भगवानपुर के नूतन चंद्रा और सौरभ गौड़ ने धोखाधड़ी करके 95 लाख 89250 रुपये की धनराशि ग्लास फैक्ट्री की मशीनरी क्रय करने के लिए लोन के रूप में प्राप्त कर बैंक के साथ धोखाधड़ी की है। उनके द्वारा उक्त लोन प्राप्त कर अभी तक किसी प्रकार की मशीनरी नहीं खरीदी गई है और बैंक का पैसा गबन कर लिया गया है। तहरीर के आधार पर कोतवाली में नूतन चंद्रा और सौरभ गौड़ के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।