मनाया गया बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम, CS रहे मौजूद

रुद्रपुर/देहरादून। बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजना के अन्तर्गत आज कलेक्ट्रेट मे बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिह की मौजूदगी मे मनाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने बताया जनपद मे सरकारी अस्पतालो मे पैदा हुई हर बालिका को प्रत्येक माह उद्योगो के सहयोगो से बेबी किट प्रदान की जायेगी।
उन्होेने बताया बेबी किट मे बेबी के लिए बेबी शौप, बेबी शैंपु, बेबी पावडर, बेबी लोशन, बेबी आॅयल, अच्छी गुणवत्ता का ब्लेंकेट व मां के लिए डेटाल हैंडवाॅश, 04 डेटाल शोप, सेनेटाईजर भी शामिल है। मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने जिलाधिकारी की इस पहल को सराहनीय कदम बताया। प्रमुख सचिव उद्योग व ग्राम्य विकास मनीषा पंवार ने उपस्थित माताओ को अपनी बेटियो को आगे बढाने के लिए बेटो के बराबर ही मौका देने की अपील की। आयुक्त कुमायू मण्डल राजीव रौतेला ने कहा सभी गर्भवती महिलाओ का शत-प्रतिशत प्रसव अस्पतालो मे कराने की जिम्मेदारी आशा व आंगनबाडी कार्यकत्री की है वे इस जिम्मेदारी का गम्भीरता से निर्वहन करे।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्र ने बताया जनपद मे वर्ष 2018 मे कुल 9346 बालिकाओ ने जन्म लिया है जिसमे से दिसम्बर माह मे कुल 1061 बालिकाएं पैदा हुई, इन सभी को बेबी किट प्रदान की जायेंगी। दिसम्बर माह मे यह किट रेकेट बैंकाईजर प्रा0लि0 सितारगंज के सहयोग से दिया जा रहा है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, उत्तम सिह चैहान, एसडीएम युक्ता मिश्र, मंजु यादव, रेकेट बैंकाईजर प्रा0लि0 सितारगंज के नितिन सोनी, सुपरवाईजर तुलसी आर्य, गायत्री, आशा जोशी, बबली, खष्टी आर्य सहित बडी संख्या मे आंगनबाडी कार्यकत्री व आशा उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *