भाजपा : प्रत्येक लोकसभा सीट के लिये सामने आये 10 से 15 नाम

प्रत्याशियों की सूची में पांचो सांसदो के नाम,  भाजपा प्रदेश चुनाव समिति की बैठक
देहरादून। भाजपा प्रदेश चुनाव समिति की बैठक आज सांय भाजपा प्रदेश कार्यालय में सम्पन्न हुई जिसमें लोकसभा चुनाव को लेकर राज्य की पाॅचों सीटों के प्रत्याषियों के नामों पर मंथन किया गया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में लोकसभा चुनाव प्रदेश चुनाव प्रभारी व केन्द्रीय मंत्री श्री थावर चन्द गहलोत, मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री अजय टम्टा, सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. रमेष पोखरियाल ‘निशक’,  प्रदेश सरकार में मंत्री डाॅ धन सिंह रावत, भाजपा राश्ट्रीय सचिव तीरथ सिंह रावत, भाजपा प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल,  खजानदास,  गजराज सिंह बिश्ट, विधायक श्री हरबंश कपूर, शामिल हुये।
बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि प्रत्येक लोकसभा सीट के लिये दस से पन्द्रह नाम सामने आये हैं जिन्हें सूचीबद्ध कर लिया गया है।  इन पर चिंतन के उपरान्त हाईकमान को प्रेशित कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि इसके बाद केन्द्र से प्राप्त निर्देषों के अनुरूप अगली कार्यवाही की जायेगी। पत्रकारों के प्रष्नों के उत्तर में उन्होंने कहा कि वर्तमान में उत्तराखण्ड से निर्वाचित पाॅचों सांसदों के नाम सूची में शामिल हैं। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद मे.ज.(से.नि) भुवन चन्द्र खण्डूडी , श्री भगत सिंह कोष्यारी , पूर्व मुख्यमंत्री श्री विजय बहुगुणा, राज्य सरकार में मंत्री श्री सतपाल महाराज के बैठक में उपस्थित न होने बारे में पूछे गये प्रष्न के उत्तर में श्री भट्ट ने कहा कि ये सभी नेता अलग-अलग कारणों से बैठक में षामिल नहीं हो पाये किन्तु इनसे चर्चा हो गयी थी और इनके विचार ले लिये गये थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *