भर्ती पूर्व प्रशिक्षण शिविर 12 नवम्बर से

देहरादून। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी एवं पुर्नवास अधिकारी देहरादून ने अवगत कराया है कि गढवाल मण्डल के भूतपूर्व सैनिकों के पुत्रों को सेना/नौ सेना/वायु सेना एवं पुलिस में भर्ती हेतु 12 नवम्बर 2018 से 56 दिनों का निःशुल्क भर्ती पूर्व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जिला सैनिक कल्याण अधिकारी देहरादून द्वारा किया जायेगा। प्रशिक्षण शिविर में भोजन व आवास की निःशुल्क व्यवस्था है। उन्होने अवगत कराया कि केवल जनपद देहरादून के प्रशिक्षणार्थियों का चयन 09 नवम्बर 2018 से 10 नवम्बर 2018 तक भर्ती पूर्व प्रशिक्षण  शिविर पुराना बुचणी नजदीक सब एरिया स्टेशन कैन्टीन में किया जायेगा। शेष जनपदों का चयन सम्बन्धित सैनिक कल्याण कायलयों में किया जायेगा।
भर्ती पूर्व प्रशिक्षण के लिए आयु 17 1/2 से 21 वर्ष, शैक्षिक योग्यता मैट्रिक पास (45 प्रतिशत अंको से) है तथा भारतीय मूल के गोरखा हेतु केवल 10वीं पास) वजन 46 कि0ग्रा0 तथा सीना 77-82 सेमी होना चाहिए। उम्मीदवार के पास चिकित्सा प्रमाणपत्र, पिता की डिस्चार्ज बुक, रिकार्डस आफिस का पार्ट-2 आर्डर एवं इण्डोमिनिटि बांडॅ साथ में लाना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *