जोशीमठ। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने सोमवार को भगवान बदरीनाथ मंदिर के दर्शनों का पुण्य लाभ अर्जित किया। मुख्यमंत्री रावत चॉपर से अपनी बेटी व औद्योगिक सलाहकार डा. केएस पंवार के साथ बदरीनाथ पहुंचे। सीएम का हेलीपैड पर भाजपा मंडल अध्यक्ष किशोर पंवार, बदरीनाथ नगर पंचायत सलाहकार समिति के अध्यक्ष अरविंद शर्मा, जोशीमठ नगर महामंत्री नितेश चौहान, विधायक प्रतिनिधि गुड्डू लाल व मीडिया प्रभारी कुलदीप कठैत, श्याम पंचपुरी आदि ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। हेलीपैड से सीएम सीधे बदरीनाथ मंदिर पहुंचे। यहां बदरीनाथ के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल व अपर धर्माधिकारी आचार्य सत्य प्रसाद चमोला ने पूजा/अर्चना कराई। इसके उपरांत मंदिर परिक्रमा परिसर में बदरी-केदार मंदिर समिति द्वारा मुख्यमंत्री का विधिवत स्वागत किया गया। मंत्रोच्चार के साथ समिति के सीईओ बीडी सिंह, डिप्टी सीईओ सुनील तिवारी, मंदिर अधिकारी एमपी सती, राजेंद्र चौहान आदि ने सीएम का माल्यार्पण के साथ ही अंग वस्त्र व भगवान नृंिसह मंदिर का स्मृति चित्र भेंट किया। इस मौके पर ब्यापार संघ बदरीनाथ के अध्यक्ष विनोद नवानी, जोशीमठ भाजपा नगराध्यक्ष मुकेश डिमरी, पूर्व अध्यक्ष भगवती प्रसाद नंबूरी, पूर्व पालिकाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, बद्री प्रसाद बगवाड़ी, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष किशोर पंवार, अरविंद शर्मा समेत पंडा समाज व तीर्थपुरोहित समाज के प्रतिनिधि मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने बदरीनाथ के मुख्य पुजारी रावल से भी उनके कक्ष मे जाकर भेंट की।