बीमा /बैंकिग कार्यशाला का आयोजन

देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। उत्तराखंण्ड ग्राम्य विकास विभाग उत्तराखंण्ड शासन द्वारा संचालित उत्तराखंण्ड पव़र्तीय आजीविका संवर्धन कम्पनी उपासक ग्राम्य विकास विभाग द्वारा जनपद देहरादून के विकासखंण्ड चकराता स्थान विनसौन में एक दिवसीय बीमा /बैंकिग कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में विभिन्न विभागो कृषि बीमा कंम्पनी एंव स्थानीय स्तर पर पंजाब नेशनल बैक के शाखा प्रबन्धक एवं संम्बन्धित विभाग के अधिकारियो के द्वारा बैकिंग उत्पाद एवं पशु बीमा प्रधानमंत्री फसल बीमा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की विस्तृ्त जानकारी दी गयी। कार्यशाला में परियोजना अर्न्तगत गठित प्रगति आजीविका स्वायत सहकारिता एवं यमुना आजीविका स्वायत सहकारिता जाडी के लगभग हजारो किसानो ने बढचढ कर प्रतिभाग किया। कार्यशाला मे उपासक मुख्यालय से राम स्वरूप गोदियाल, बैकिंग सलाहकार अजय तिवारी ग्रामीण वित समन्वयक उपासक द्वारा समस्त विभिन्न विभागो से पधारे अधिकारी गणो का स्वागत एवं  अभिन्नदन किया गया परियोजना क्षेत्र से आये लाभार्थियो को उपासक अर्न्तगत  संचालित विभिन्न योजनाओ की विस्तृत जानकारी दी गयी तथा सरकार द्वारा संचालित योजनाओ का अधिक से अधिक लाभ उठाने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
कार्यशाला मे सहायक खंण्ड विकास अधिकारी श्रीमती रजनी झिंल्डयाल द्वारा विभाग की योजनाओ  की जानकारी लाभार्थियो को दी गयी। कृषि  बीमा कम्पनी के अजय चौहान के द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा पर विस्तृत जानकारी दी गयी। इसी क्रम मे पशुचिकित्साधिकारी डा0 हेमन्त मेहरा के द्वारा पशु बीमा से सम्बन्धित जानकारी दी गयी। तत्पश्चात तकनीकी संस्था हार्क के आजीविका समन्वयक गजेन्द्र सिह नेगी के द्वारा लाभार्थियो को परियोजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। इस अवसर पर आजीविका  के अध्यक्षा श्रीमती झिंगरी देवी एवं सचिव राम सिह रावत, रतनसिह चौहान पूर्व प्रधान सबलसिह स्याणा, भूपसिह चौहान, विजेन्द्र सिह, कु0 शीला चौहान, पिंकी चौहान, स्यामसिह, धर्मबीर सिह, प्रबीन सिह चौहान, शूरबीर सिह चौहान, शोभा राम, सुनील पांण्डे, नारायणसिह आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *