बस चालक को लिफ्ट देना पड़ा महंगा, पुलिस ने दर्ज किया लॉकडाउन उल्लंघन का मुकदमा

हरिद्वार/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। रानीपुर पुलिस ने एक बस चालक के खिलाफ लिफ्ट देने के आरोप में ही मुकदमा दर्ज कर लिया। जबकि बस चालक ने किसी भी यात्री से पैसे नहीं मांगे। पुलिस ने पहले तो बस सीज की और फिर उसके बाद चालक के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन का मुकदमा भी दर्ज किया। उधर, ज्वालापुर कोतवाली से पांच और नगर कोतवाली से चार मुकदमे दर्ज किए हैं।
धीरवाली ज्वालापुर निवासी संतोष पुत्र भगवत सिडकुल की एक कंपनी में बस चालक है। रविवार को संतोष बस लेकर कर्मचारियों को छोड़ने जा रहा था। इस बीच कुछ यात्री पैदल जाते बस चालक को मिले तो उसने बस यात्रियों की मदद के लिए रोक ली। रानीपुर पुलिस ने फाउंड्री गेट के सामने बस को पकड़ लिया और पहले बस सीज की, फिर चालक के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया। उधर नगर कोतवाली पुलिस ने ब्रह्मपुरी में कपड़े की दुकान खोलने में फूल सिंह पुत्र हरिदास निवासी ब्रह्मपुरी हरिद्वार, मानसरोवर होटल पर नाई की दुकान खोलने पर अशरफ उर्फ सोनू पुत्र अकरम निवासी हज्जावान ज्वालापुर, ऋषिकुल के पास बीडी सिगरेट की दुकान खोलने पूरण सिंह पुत्र मंगल सैन निवासी विकास कॉलोनी, चाय बिस्कुट की दुकान ऋषिकुल के पास लाल सिंह पुत्र तिलकराम निवासी जगजीतपुर शांतिपुरम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
ज्वालापुर पुलिस ने आर्य नगर चौक के पास बिना वजह बाहर घूमने पर संजीत पुत्र तालब सिंह निवासी जमालपुर कलां, अंकुर पुत्र चमन लाल निवासी कनखल, राजकुमार पुत्र भवानी शंकर निवासी चाकलान ज्वालापुर, राजेंद्र ठाकुर पुत्र करनपाल निवासी सुभाषनगर ज्वालापुर, घनश्याम गुप्ता पुत्र बहादुर लाल निवासी ज्वालापुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। उधर, कई लोग बिना वजह अपनी बाइक और कार लेकर घूमते दिखाई दिए। ज्वालापुर पुलिस ने पांच, कनखल पुलिस ने तीन, नगर कोतवाली पुलिस ने पांच, रानीपुर पुलिस ने दो वाहनों को सीज किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *