नकल के लिए इस्तेमाल ब्लूटूथ और फोन में बरामद, अन्य सदस्यों की तलाश जारी
रुड़की/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। फॉरेस्ट गार्ड भर्ती नकल गिरोह के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।आरोपी के पास से नकल के लिए इस्तेमाल की गई ब्लूटूथ और फोन में पुलिस द्वारा बरामद किए गए हैं, वही टीम के अन्य सदस्यों की तलाश पुलिस को जारी है।
सिविल लाइंस कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी डी सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस ने बताया विगत 15 फरवरी को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग व प्राविधिक शिक्षा परिषद द्वारा फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा में ब्लूटूथ के माध्यम से नकल करवाने की सूचना पुलिस को दी गई थी। सूचना के बाद पुलिस ने नारसन स्थित ओजस्वी कैरियर कोचिंग सेंटर के स्वामी मुकेश सैनी समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। घटना के खुलासे के लिए हरिद्वार एसएसपी ने टीम का गठन किया टीम ने आरोपी मुकेश सैनी पुत्र जल सिंह सैनी के ठिकानों पर छापेमारी की गई। आज 21 फरवरी को आरोपी को उसके गांव हरचंदपुर कोतवाली मंगलौर से गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से ब्लूटूथ, एयर फोन,मोबाइल फोन और अन्य दस्तावेज पुलिस ने बरामद किये है। आरोपी मुकेश सैनी ने पूछताछ में बताया कि वह प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक करके प्रतिभागियों को ब्लूटूथ के माध्यम से नकल करवाते हैं और इससे पूर्व भी कई परीक्षाओं में यह कार्य कर चुके हैं। आरोपी को गिरफ्तार करने वालों में कोतवाली प्रभारी मंगलौर प्रदीप चौहान, एसएसआई देवेंद्र सिंह रावत, उप निरीक्षक मनोज सिरोला,कॉन्स्टेबल प्रभाकर, संजय कंडारी, योगेंद्र, नंदकिशोर और दीपक नेगी शामिल रहे।