प्रतिष्ठा स्टूडेंट कॉउंसिल के चुनाव में निशा कैप्टेन, गंगा वाइस कैप्टेन निर्वाचित

देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। प्रतिष्ठा फाउंडेशन के सुभाषनगर स्थित लर्निंग सेंटर में स्टूडेंट कॉउंसिल के चुनाव संपन्न हुए। चुनाव में निशा कैप्टेन, गंगा वॉइस कैप्टेन, पुस्तकालय प्रमुख विक्की, उद्यान विभाग प्रमुख पवन और कल्चरल टीम की हैड के रूप में दीपा का अन्य छात्रों द्वारा वोटिंग द्वारा चुनाव किया गया।
गौरतलब है कि प्रतिष्ठा फाउंडेशन देहरादून के विभिन्न बस्तियों के बच्चों के साथ डेमोक्रेटिक लर्निंग पर कार्य कर रही है, जिसमे बच्चों को विभिन्न क्रियाकलापों द्वारा लीडरशिपए टीमवर्कए साथ मे कार्य करने जैसी लाइफ स्किल्स सिखायी जाती है। नवनिर्वाचित स्टूडेंट कॉउंसिल की कैप्टेन कुण् निशा ने निर्वाचित होने के बाद सभी छात्रों को धन्यवाद देते हुए कहा कि वह अगले दो माह के कार्यकाल में स्टूडेंट कॉउंसिल को और मजबूत करने और छात्रों की समस्यायों के समाधान के लिए प्रयासरत रहेंगी।


कॉउंसिल की नवनिर्वाचित वाइस.कैप्टेन गंगा ने जानकारी दी कि उनका प्रयास रहेगा कि प्रतिष्ठा के बच्चों को मोटिवेट करके खुद के प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करेंगी । उन्होंने जानकारी दी कि वर्तमान में फाउंडेशन के क्लेमेंटटाउन स्थित कैंपस में बच्चों के लिए मेकर्स स्पेस बनाया जा रहा हैए जंहा बच्चे विभिन्न टूल्स की मदद से अपनी क्रेटिविटी द्वारा चीज़े बनाना सीख सकते है। संस्था  अध्यक्ष दीपक कोठियाल ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी एवं अपेक्षा की कि सभी छात्रहितों में कार्य करेंगे। इस अवसर पर चन्द्रशेखर, अमन भट्ट, अमित मंद्रवाल, सरस्वती, शिवानी, दीपा, विक्की, पवन, कामिनी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *