मोदी सरकार के राज में महंगाई से जनता त्राहिमाम:धस्माना
देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। प्याज की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि के खिलाफ जनता का आक्रोश लगातार सड़कों पर प्रदर्शित हो रहा है। आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के नेतृत्व में प्रेमनगर बाजार में कैंट क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्याज पेट्रोल गैस की कीमतों पर केंद्र व राज्य की बीजेपी सरकारों के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए मोदी सरकार का पुतला प्रेमनगर चुंगी बाजार चौक पर दहन किया। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री धस्माना ने मोदी सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि 2013-14 में प्याज की कीमत पचास रुपए पार होने पर प्याज के लिए लॉकर ढूंढने वाले मोदी जी आज प्याज सवा सौ पार होने पर खामोश हैं और उनके पार्टी के नेता प्याज पेट्रोल और गैस की कीमतों पर बोलने की जगह एनआरसी का राग अलाप कर लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिशों में लगे हैं। उन्होंने कहा कि आज एक तरफ जनता महंगाई से त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही है वहीं दूसरी ओर मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों के कारण लोगों के रोजगार खत्म हो रहे हैं। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव सुमित खन्ना ने कहा कि महंगाई के मामले में जिस प्रकार का बयान देश की वित्त मंत्री ने संसद में दिया वो बेहद शर्मनाक है और देश की जनता का अपमान करने वाला है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव पुंज ने कहा कि मोदी राज में मुर्गा सस्ता व प्याज महंगा हो गया है। इस अवसर पर श्री एसपी बहुगुणा, श्री धर्म सोनकर, श्री अल्ताफ,श्री इज़हार, श्री शराफत,सुमित खन्ना,राजीव पुंज,महेश शर्मा,आशीष देसाई,हरचरन सिंह,महेन्द्र,नवीन कुमार,जतिन तलवार,लालचंद,अमनदीप मल्होत्रा,अनुज दत्त शर्मा, अमरपाल सिंह, नदीम,अक्की कुरेशि,सुनील थापा,राजकुमार कनोजिया,सुनील पवार,मनोज रावत,संदीप चोहान,रविंदर सिंह,अमन सिंह,जसराज सिंह सहगल,शुभम सचदेवा, संजीव भाटिया,अतुल भाटिया आदि लोग उपस्थित रहे।