देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। उत्तराखण्ड पूर्व सैनिक संगठन द्वारा आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत से भेंट कर उनका अभिनन्दन किया और प्रदेश के विकास के लिए संगठन के पूर्ण सहयोग का आश्वासन दियां।
उत्तराखण्ड पूर्व सैनिक संगठन का प्रतिनिधित्व मण्डल उपाध्यक्ष कर्नल सी.एम नौटियाल सह संयोजक सुबेदार ज्ञान सिह बिश्ट व सुबेदार मेजर पुश्कर सिह रावत के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष श्री बंशीधर भगत से मिला और संगठन की ओर से उन्हें एक अभिनन्दन पत्र. सौपा। अभिनन्दन पत्र में श्री भगत को उनके भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने पर हार्दिक बधाई दी गयी और उनके लम्बे राजनीतिक जीवन व विभिन्न दायित्वों पर रहते हुये उनके योगदान का उल्लेख किया गया। अभिनन्दन पत्र मे उत्तराखण्ड की महान सैनिक परम्परा का उल्लेख करते हुये कहा गया कि पूर्व सैनिक भाजपा के साथ खडे हंै। पूर्व सैनिक संगठन राज्य के विकास के दृश्टिगत में भाजपा को 2017 के विधानसभा चुनाव में प्रचण्ड बहुमत दिलाने में सफल रहे वही अब 2022 के चुनाव के लिए कमर कस चुके है। अभिनन्दन पत्र में आगे कहा गया कि हम पूर्व सैनिक प्रदेष के चहुमुखी विकास के लिए आपके प्रयासों को सफल बनाने के लिए कृत संकल्प है और हमें जो जिम्मेदारी दी जायेगी हम उन्हें पूरा करेंगें। इस अवसर पर मेजर महावीर सिह रावत, कैप्टन गौरव सिह रावत, सुबेदार मेजर उमेष चन्द्र नौटियाल, हवालदार गोपाल दत्त डिमरी, हवालदार विरेन्द्र सिह रावत भी मौजूद थे।