हरिद्वार/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। जिला सैनिक कल्याण एवंपुनर्वास अधिकारी हरिद्वार आमोद कुमार चैधरी ने कोरोनो वायरस से फैली महामारी से प्रभावित हुए भारत को इस संक्रमण से बचाव और नियंत्रण के हर सम्भव उपाय किये जाने में राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन का सहयोग करने के लिए जिले के समस्त पूर्व सैनिकों से सहयोग किये जाने की अपील की है। उन्होंने यहां के पूर्व सैनिकों से अपील करते हुए कहा कि सभी पूर्व सैनिक देश सेवा के लिए आगे सरकार को अपना सहयोग दें। जनपद के 50 वर्ष आयु से कम के सभी सैनिकों से अनुरोध है कि इस सम्बंध में इच्छुक पूर्व सैनिक अपना विवरण, मोबाइल नम्बर, रैंक, ट्रेड,रेजीमेंट, जन्मतिथि, पता यथाशीघ्र प्रेषित करें।