पुलिस ने लूटी गई रकम भी की बरामद
रुड़की/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। रुड़की में देर रात हुई लूट की घटना का पुलिस ने 12 घण्टे के अंदर ही खुलासा कर दिया। लूट के दो आरोपियों में से एक को गिरफ्तार करने के साथ पुलिस ने लूटी गई रकम भी बरामद की है।
सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि मोहमदपुर वुजूर्ग लक्सर निवासी हरि सिंह ने बुधवार रात कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वह कलियर थान क्षेत्र के मेहवड कला से अपने गांव मोहमदपुर जा रहा था। उस समय नगर निगम पुल के समीप अपने परिजनों से फोन पर बात करने लगा तभी दो युवकों ने उसका बैग लूट लिया जिसमे 22 हजार रुपए, आधार कार्ड आदि कागजात थे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले के आरोपियो की तलाश शुरु कर दी थी। पुलिस ने जांच के बाद दो लोगों को ट्रेस किया जिसमें से एक आरोपी शहजाद पुत्र शेरअली निवासी बन्दा रोड रुड़की को लूटे गए बैग और 16110 रुपए की रकम के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अपने साथी शकील उर्फ भोला निवासी मच्छीमोहल्ला के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। लूटी गई रकम में से 5500 रुपए उसने शकील को दे दिए थे। पुलिस फरार आरोपी शकील की तलाश में जुटी है। आरोपी को पकड़ने वाली टीम में उप निरीक्षक अंकुर शर्मा, कॉन्स्टेबल रामवीर और लईक अहमद शामिल रहे।