पहाड़ से मैदान तक इस तिथि में बारिश-ओलावृष्टि के आसार

देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। यदि मौसम विभाग की माने तो पहाड़ से मैदान तक 11 व 12 जून को बारिश व ओलावृष्टि हो सकती है।
विदित हो कि पहाड़ से लेकर मैदान तक जनता को गर्मी की मार झेलने पर विवश होना पड़ रहा है। गर्मी से राहत पाने को लोग पहाड़ व पानी वाले स्थानों पर रूख कर रहे है। गर्मी की इसी मार के बीच मौसम के करवट बदलने को लेकर जो खबरे आ रही है, उससे लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग की माने तो पहाड़ से लेकर मैदान तक 11 व 12 जून को बारिश व ओलावृष्टि हो सकती है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण उक्त तिथियों में मैदानी क्षेत्रों में बारिश और पर्वतीय क्षेत्रों में ओलावृष्टि हो सकती है।
प्री मानसून बारिश 20 जून के बाद से
प्रदेश में प्री मानसून बारिश 20 जून के बाद से शुरू हो जाएगी। प्रदेश में मानसून जुलाई के पहले हफ्ते में पहुंचने का अनुमान है। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश में 20 जून से प्री मानसून बारिश शुरू हो जाएगी। इस दौरान प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। पहाड़ के कुछ इलाकों में तेज बारिश भी हो सकती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मानसून जुलाई के पहले हफ्ते तक पहुंचने संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *