पटरी से उतरे सीमांचल एक्सप्रेस के 11 डिब्बे

पटना/नई दिल्ली। जोगबनी से दिल्ली आ रही सीमांचल एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। हादसे में 7 लोगों के मारे जाने की खबर है. वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. एक्सीडेंट में एसी के 3 डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं।एनडीआरएफ की टीम भी घटना स्थल पहुंच चुकी है। घटनास्थल पर बरौनी और सोनपुर स्टेशन से राहत ट्रेन पहुंच गई है।
जानकारी के मुताबिक सुबह 3 बजकर 58 मिनट पर यह हादसा हुआ है. रेलवे के जीएम मौके पर पहुंचे हुए हैं और पटरी का मुआयना कर रहे हैं। बताया जा रहा है जिस जगह पर ट्रेन पटरी बदलती है उसी जगह हादसा हुआ है।  पूर्व मध्य रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि दुर्घटना सहादाई बुजुर्ग स्टेशन पर हुई। सामान्य श्रेणी का एक डिब्बा, वातानुकुलित श्रेणी का एक डिब्बा बी3, शयनयान श्रेणी के डिब्बे एस8, एस9, एस10 और चार अन्य डिब्बे पटरी से उतर गए। अधिकारियों ने बताया कि हादसे के समय ‘12487 जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल सीमांचल एक्सप्रेस’ तेज गति से चल रही थी। बताया कि सीमांचल एक्सप्रेस को आज रात 9 बजे आनंद विहार पहुंचना था।
फिलहाल सभी कोच को खालरी करवा लिया गया है. सीमांचल एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे बाकी यात्रियों के आगे जाने के लिए भी व्यवस्था कर दी गई है। जो यात्री ट्रेन से जाना चाहते हैं, उन्हें ट्रेन से और जो सड़क मार्ग से जाना चाहते हैं उनके लिए सड़क मार्ग से जाने की व्यवस्था की गई है। रेल मंत्री ने ट्वीट किया, “जोगबनी-आनंद विहार एक्सप्रेस के 9 डिब्बे पटरी से उतरने के बाद राहत और बचाव का काम जारी है। हेल्पलाइन नंबर 06158221645, 06224272230, 06279232222 जारी किए गए हैं।” रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वी के यादव भी मौका पर पहुंचने के लिए रवाना हो गए हैं।
सीमांचल एक्सप्रेस हादसे पर ट्वीट करके पीएम मोदी ने मृतकों के परिवार से संवेदना प्रकट की है। उन्होंने कहा है कि ट्रेन के डिब्बों के पटरी से उतरने के कारण हुए जानमाल के नुकसान से दुखी हूं और उम्मीद करता हूं घायल जल्दी ठीक होंगे। उन्होंने कहा कि रेलवे, एनडीआरएफ और स्थानीय अधिकारी दुर्घटना के मद्देनजर हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीमांचल एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने पर दुख जताया है. मुख्यमंत्री ने सभी तरह की मदद का आश्वासन दिया है। हादसे के बाद रेलवे ने मुआवजे का भी एलान किया है। मृतकों के परिजनों को पांच लाख, गंभीर रूप से घायलों को एक लाख और मामूली रूप से घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हादसे को लेकर दुख जताया है. राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा, “बिहार में हुए रेल हादसे से बहुत आहत हूं. पीड़ित परिवारों के प्रति मैं अपनी गहरी शोक और संवेदना व्यक्त करता हूं स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि दुर्घटना से प्रभावित परिवारों की हरसंभव मदद करें।”
रेलवे बोर्ड के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार रेल हादसे में सात लोगों की मौत हो गयी हैं और 29 लोग घायल हुए हैं। घायलों में से दो की हालत नाजुक है। मृतकों में से छह की पहचान इलचा देवी (66), इंदिरा देवी (6०), शम्सुद्दीन आलम (26), अंसार आलम (19), शाईदा खातून (4०) और सुदर्शन दास (6०) के रूप में की गयी है।  सातवें मृतक की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कमिश्नर रेलवे सेफ़्टी लतीफ खान दुर्घटना की जांच करेंगे। रेलवे में कुल 6 सर्किल होते हैं, प्रत्येक का एक CRS होता है। इन सबके ऊपर चीफ़ कमिश्नर रेलवे सेफ़्टी CCRS होता है. फ्री एंड फ़ेयर जांच हो सके इसलिए ये सभी रेलवे सेफ़्टी कमिश्नर सिविल एवीएशन मिनिस्ट्री के अधिकारी होते हैं।
रेल हादसे में घायल होने वालों की लिस्टSeemanchal ExpressSeemanchal Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *