देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। पंजाबी भाषा को बढ़ावा देने के लिए गुरुद्वारा श्री गुरु हरि राय साहिब जी (सातवी पातशाही) देहराखास टीएचडीसी कालोनी की प्रबंधक कमेटी द्वारा गुरुद्वारा देहरा खास मे पंजाबी पढ़ाने के कार्यक्रम की शुरुआत की गई। प्रबंधक कमेटी की ओर से एचएस कालरा ने बताया आने वाले समय में इसे और बढ़ावा दिया जाएगा ताकि पंजाबी भाषा अधिक से अधिक लोगों की भाषा बने। सदस्यों का प्रयास रहेगा कि हारमोनियम व तबला आदि साज बच्चों को सिखाने के लिए कक्षाएं शुरू की जाएं।