नेपाल के PM भ्रमण पर, अधिकारियों ने देखी तैयारियां

रूद्रपुर। नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली के 08 अप्रैल को प्रस्तावित गोविन्द बल्लभ पन्त कृषि एवं औद्योगिक विश्वविद्यालय पन्तनगर के भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए यूनिवर्सिटी में चल रही तैयारियों का कुमाऊॅ कमिश्नर चन्द्रशेखर भट्ट ने जनपद ऊधम सिंह नगर व जनपद नैनीताल की प्रशासनिक टीम के साथ निरीक्षण किया।
मण्डलायुक्त ने स्थलीय निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से दुरूस्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने लोक निर्माण विभाग व एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हैलीपेड से पन्तनगर परिसर तक जिन स्थानों पर सड़क खराब हैं, उसे तुरन्त ठीक करें। उन्होंने पन्तनगर यूनीवर्सिटी में पार्किंग स्थल, गाॅधी हाॅल, इण्टीग्रेटेड फार्मिंग स्थल, तराई भवन, बीज उत्पादन केन्द्र, एयरपोर्ट आदि स्थानों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आने पर सुरक्षा की दृिष्ट से सभी व्यवस्थाए चाक चैबन्द की जायेंगी।
निरीक्षण के दौरान आईजी कुमाऊॅ पूरन सिंह रावत, जिलाधिकारी डाॅ.नीरज खैरवाल, जिलाधिकारी नैनीताल विनोद कुमार सुमन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ.सदानन्द दाते, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल जन्मेय जय खंडूरी, कुलपति प्रोफेसर ऐके मिश्रा, मुख्य अभियन्ता लोनिवि बीसी बिनवाल, अधीक्षण अभियन्ता जेसी विश्वकर्मा, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, प्रताप सिंह शाह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *