रूद्रपुर। जनपद में संचालित समस्त निर्माणाधीन परियोंजनाओं के सामयिक स्थलीय निरीक्षण हेतु समिति का गठन किया गया है। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डाॅ.नीरज खैरवाल ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी को समिति का अध्यक्ष, निर्माणाधीन परियोजना के क्षेत्र से सम्बन्धित उप जिलाधिकारी को उपाध्यक्ष, कार्यदायी संस्थाओं के परियोजना प्रबन्धक को सचिव तथा सम्बन्धित प्रशासकीय विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी को सदस्य बनाया गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि समिति द्वारा स्थलीय निरीक्षण के समय फोटोग्राफी करायी जायेगी। उन्होंने बताया कि सुस्पष्ट निरीक्षण आख्या सहित निरीक्षण के फोटोग्राफ्स जिलाधिकारी को उपलब्ध कराये जायेंगे। उन्होंने बताया कि जनपद स्तर पर प्रतिमाह कार्यदायी संस्थाओं की पृथक से एक बैठक का आयोजन किया जायेगा, जिसमें निर्माणाधीन परियोजना से सम्बन्धित विभागीय अधिकारी भी अनिवार्य रूप से उपस्थि रहेंगें। उन्होंने बताया कि परियोजना के क्रियान्वयन में कोई समस्या या कठिनाई उत्पन्न होती है, तो समस्याओं के सम्बन्ध में कुमाऊॅं कमिश्नर को भी अवगत कराया जायेगा।