निरीक्षण पर पहुंचे डीआरएम ने कुंभ कार्यो में तेजी लाने के दिए निर्देश

हरिद्वार रेलवे स्टेशन का भी किया निरीक्षण
हरिद्वार/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। डीआरएम मुरादाबाद ने हरिद्वार, रायवाला, मोतीचूर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। हरिद्वार रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान डीआरएम तरूण प्रकाश ने कुंभ मेले की तैयारियों का भी जायजा लिया। रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कार्यो को समय पर पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। मंडल रेल प्रबंधक तरुण प्रकाश ने आला अधिकारियों के साथ रायवाला मोतीचूर और हरिद्वार रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कुंभ के दृष्टिगत चल रहे कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने माल गोदाम की बेकार पड़ी जगह का इस्तेमाल करने और संभव हो तो वहां अतिरिक्त प्लेटफार्म बनाने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि कुंभ मेले में रेलवे प्रशासन का जोर भीड़ नियंत्रण पर ज्यादा रहेगा। इस दौरान सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा , स्टेशन डायरेक्टर अतुल शर्मा, स्टेशन अधीक्षक एमके सिंह समेत कई रेलवे अधिकारी मौजूद रहे। इधर डीआरएम के निरीक्षण को लेकर रेलवे स्टेशन की व्यवस्थाएं चाक-चैबंद दिखी। साफ सफाई बेहतर रही। कर्मचारी भी अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद दिखे।
निरीक्षण पर आए डीआरएम तरुण प्रकाश को वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंण्डल ने ज्ञापन सौंपकर ज्वालापुर स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए लिंक एक्सप्रेस, श्रीगंगानगर, जम्मू तवी हरिद्वार एक्सप्रेस, गोरखपुर, उत्कल एक्सप्रेस, काठगोदाम एक्सप्रेस, आदि ट्रेनों के स्टॉपेज बनाए जाने की मांग की। गोरखपुर और रामनगर पूरे हफ्ते संचालित करने, सवेरे के समय मुरादाबाद रूट तथा पंजाब रूट के लिए ट्रेनों का संचालन करने,  मुरादाबाद से सहारनपुर एवं हरिद्वार के लिए एमईएमयू ट्रेन संचालित करने, स्टेशन पर जीआरपी ऑफिस की व्यवस्था करने, यात्रियों की संख्या को देखते हुए आरक्षण और सामान्य टिकट विंडो बढ़ाने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल में ताराचंद, बाबूलाल, एशियन भास्कर, एल. सिंघल, शिवचरण, वाईएस राणा, हरिदयाल, हरिकिशन शर्मा, एमसी त्यागी, मदन पाल गुप्ता आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *