देहरादून। एनसीईआरटी किताबों का विरोध कर रहे सीबीएसई से संबंद्ध निजी स्कूलों को ऑल उत्तराखण्ड पैरेंट्स एसोसिएशन ने चेतावनी दी है। एसोसिएशन ने कहा अगर 20 अप्रैल तक विरोध कर रहे स्कूलों में स्थिति सामान्य नहीं होती तो एसोएिशन आंदोलन का ऐलान कर देगा। एसोसिएशन की केन्द्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में विभिन्न जिलों व तहसील से पदाधिकारियों ने सीबीएसई से संबंद्ध निजी स्कूलों में एनसीईआरटी पाठय़क्रम लागू करने पर सरकार की सराहना की है। सरकार के इस फैसले को अभिभावकों के हक में बताया है। एसोसिएशन के केन्द्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल ने कहा कि न्यायालय और सरकार के आदेशों के बावजूद ऐसे स्कूल एनसीईआरटी की किताबें लागू करने में गंभीरता नहीं दिखा रहे। अगर 20 अप्रैल तक निजी स्कूलों में स्थिति सामान्य नहीं होती है, तो एसोसिएशन दून में प्रदर्शन करेगा। बैठक में केंद्रीय महासचिव सुदेश उनियाल, देहरादून से बबीता रानी वर्मा, कर्णप्रयाग से गीता उनियाल, हरिद्वार से दीपक चौहान, विकासनगर से राजकुमार राठौर, हल्द्वानी से सरकार प्रिंस, उत्तरकाशी से रमन नैथानी, पिथौरागढ़ से अनिल भाकूनी, लक्सर से विपिन चौहान, रुड़की से सुधांशु वत्स, नरेश अग्रवाल व राजीव गर्ग आदि मौजूद रहे।