निकाह से पहले इस महिला सब इंस्पेक्टर ने कबूल किया कर्तव्य

बनना था दुल्हन, लेकिन वर्दी के फर्ज का किया चुनाव, कोरोना के बाद ही निकाह करने का लिया फैसला
देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। बनना था दुल्हन, लेकिन अपनी आने वाली खूबसूरत जिन्दगी के आगे इस महिला सब इंस्पेक्टर ने अपने फर्ज को चुना और ड्यूटी पर लौट आयी। अब इस महिला सब इंस्पेक्टर ने कोरोना को हराने के बाद ही निकाह करने का निर्णय लिया है।
हम बात कर रहे है ऋषिकेश के मुनिकीरेती थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर शाहिदा परवीन की, जिनका निकाह 5 अप्रैल को होना था। सब कुछ ठीक रहता तो शाहिदा दुल्हन के रूप में सजी होतीं, लेकिन कोरोना वायरस के खौफ व लॉकडाउन के बीच इस महिला सब इंस्पेक्टर ने अपनी आने वाली खूबसूरत जिंदगी के आगे वर्दी के फर्ज को चुना और कोरोना को हराने के ड्यूटी पर लौट आयी। उन्होंने लॉकडाउन के दौरान पांच अप्रैल को होने वाली अपने निकाह को अपने कर्तव्य के लिए स्थगित कर दिया। शाहिदा के इस फैसले से उत्तराखंड पुलिस विभाग में ही नहीं, समाज में भी उनका कद और बढ़ गया है। शाहिदा ने कोरोना के बाद ही निकाह करने का फैसला लिया।
शाहिदा का कहना है कि देश संकट के दौर से गुजर रहा है इसलिए शादी स्थगित करने का निर्णय लिया है। देश की सुरक्षा प्रथम कर्तव्य है। शाहिदा ने बताया कि यदि पुलिस अपनी जिम्मेदारी नहीं समझेगी तो इसका गलत प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने बताया कि निकाह की तारीख बदलने से सबसे ज्यादा उनकी मां अनीशा निराश हुईं। इसके बावजूद मां ने बेटी के फैसले को सहर्ष स्वीकारा। 2016 बैच की भर्ती सब इंस्पेक्टर शाहिदा परवीन पुत्री रहीम शाह निवासी कान्हरवालाए भानियावाला देहरादून वर्तमान में मुनिकीरेती थाने में तैनात है। उनका निकाह लक्सर जिला हरिद्वार निवासी शाहिद शाह पुत्र गुलाम साबिर के साथ पांच अप्रैल तय हुआ। शाहिद शाह वर्तमान में हरिद्वार रेलवे में टीटीई के पद पर कार्यरत हैं। दोनों ही परिवारों ने निकाह की पूरी तैयारी कर ली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *