नहीं था 2 करोड़ रोजगार और खाते में 15 लाख का कोई वादा : भाजपा

देहरादून। भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत ने साफ किया कि भाजपा ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में दो करोड़ रोजगार और हर खाते में 15 लाख रुपये का कोई वादा नहीं किया था। उन्होंने परोक्ष रूप से 30 करोड़ रोजगार का दावा किया और उसके पक्ष में आंकड़े पेश किए।
भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत ने कहा कि जो 34 करोड़ प्रधानमंत्री जनधन खाते खुले उनमें से आधे लोग उन खातों के जरिये कारोबार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कारोबार के लिए बिना संपत्ति गिरवी रखे प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत 13 करोड़ लोगों को लोन दिए गए हैं जिनमें 4.5 करोड़ नए ऋण हैं। ये सभी रोजगार कर ही नहीं रहे बल्कि दे भी रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस के 2004, 2009 और 2014 के घोषणा पत्रों को देखें तो उसमें रोजगार का वादा किया गया था। भाजपा के घोषणा पत्र में कहीं रोजगार की संख्या नहीं दी गई थी। उन्होंने कहा कि उनके सामाजिक अधिकारिता मंत्रालय ने पांच साल में तीन लाख लोगों को कौशल प्रशिक्षण दिया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी बार-बार चौकीदार चोर है सम्बन्धी सवाल के जवाब में  गहलोत ने जवाब दिया कि यह वैसे ही जैसे उल्टा चोर कोतवाल को डांटे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, मौजूदा अध्यक्ष राहुल गांधी खुद जमानत पर बाहर हैं।
भाजपा द्वारा देश की सुरक्षा और सेना के राजनीतिक इस्तेमाल पर उन्होंने कहा कि विपक्ष पाकिस्तान की भाषा बोल रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश-विदेश में भारत का नाम बढ़ाया है। केंद्र सरकार ने आतंकवादियों के ठिकानों और आतंकियों को नेस्तनाबूद करने का काम किया है। देश में मोदी सरकार के पक्ष में लहर है और अपना अस्तित्व दांव पर लगा देख विपक्षी महागठबंधन की बात करते हैं। महागठबंधन पर भी पलीता लग रहा है।  विपक्ष का आलम यह है कि तमाम क्षेत्रीय दल अकेले दम पर चुनाव लड़ रहे हैं।
16 से 18 मार्च तक हो जाएगी भाजपा उम्मीदवारों की घोषणा 
भाजपा के प्रत्याशियों के नामों के ऐलान के बारे में भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी थावर चंद गहलोत ने कहा कि पहले 16 मार्च को फिर 18 मार्च को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक है। उन्हें उम्मीद है कि 16 से लेकर 18 तक उत्तराखंड के पांचों लोकसभा क्षेत्रों से भाजपा के उम्मीदवारों की घोषणा हो जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *