देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। पटेलनगर पुलिस ने स्मैक के साथ नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपित को जेल भिजवा दिया गया है। पटेलनगर पुलिस के अनुसार अवैध नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बीती देर रात चेकिंग के दौरान रिंकू सलवान निवासी नई बस्ती संजय कॉलोनी को 7.5 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ मं उसने बताया कि वह सस्ते में स्मैक खरीदकर कॉलेज के छात्रों को ऊंचे दाम पर बेचता है। आरोपित को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी सदर लोकजीत सिंह, प्रभारी निरीक्षक पटेल नगर सूर्य भूषण नेगी, चौकी प्रभारी बाजार उपनिरीक्षक अरुण त्यागी, कांस्टेबल जितेंद्र कुमार , कांस्टेबल दिनेश शाह और कांस्टेबल शाहिद जमाल शामिल थे।
लाइसेंसी पिस्टल चोरी
घर में रखी लाइसेंसी पिस्टल को चोर चुरा ले गए। मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस के अनुसार मामले में मनु गौड़ निवासी ग्रीन व्यू अपार्टमेंट सहस्त्रधारा रोड ने शिकायत दर्ज कराई है। मनु के अनुसार घर से उसकी लाइसेंसी पिस्टल चोरी कर ली गई है। उन्होंने संदेह जताया कि कुछ समय पहले घर में मरम्मत का काम किया गया था। संभवत उसी दौरान पिस्टल चोरी हुई हो। पुलिस संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।