देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। कर्नाटक के नानक झीरा बिदर से आरंभ हुई श्री गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं का प्रचार पूरे भारत में करने निकली जागृति यात्रा का देहरादून पहुंचने पर संगत ने भव्य स्वागत किया।
गुरुद्वारा रेसकोर्स में रात्रि विश्राम के पश्चात प्रातः 6:00 बजे प्रभाती नगर कीर्तन के रूप में आरंभ हुई यात्रा गुरुद्वारा श्री गुरु नानक निवास में पहुंची जहां सैकड़ों की संख्या में यात्रा में सुंदर पालकी में विराजमान हस्तलिखित साडे तीन सौ साल पुराने श्री गुरु ग्रंथ साहिब को मत्था टेक आशीर्वाद एवं प्रसाद प्राप्त किया। यहां पर पंज प्यारों एवं बिदर साहिब गुरुद्वारे के हैड ग्रंथी को स्मृति चिन्ह भेंट किए।

इस अवसर पर गुरु नानक निवास में मुख्यमंत्री के ओ एस डी, जे सी खुल्वे ने मुख्यमंत्री की तरफ से रूमाला साहिब एवं प्रसाद भेंट किया। यहां से यात्रा बुद्धा चौक, दर्शन लाल चौक से घंटाघर पहुंची जहां पर देहरादून की संगत ने भव्य स्वागत किया। जागृति यात्रा में पहुंची संगत का जगह-जगह प्रसाद वितरण कर फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया। गुरुद्वारा सैयद मोहल्ला, पंडितवाडी में भी स्वागत होने के पश्चात गुरुद्वारा दमदमा साहिब प्रेम नगर से दून की समुह संगत ने जागृति यात्रा को भावभीनी विदाई के साथ यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी।
यात्रा को सुचारू ढंग से चलाने में हरमोहिंदर सिंह, बलबीर सिंह सहानी, अमरजीत सिंह नोटी, अमरजीत सिंह चिटा, जगमिंदर सिंह छाबड़ा, जगजीत सिंह, गोल्डी रतरा, मनजीत सिंह, देवेंद्रपाल सिंह मोंटी, राजेंद्र सिंह राजा, सतनाम सिंह आदि ने सहयोग किया। यात्रा देहरादून से पोंटा साहिब के लिए रवाना हो गई।
