देहरादून (गढवाल का विकास)। एक बार फिर शासन ने प्रशासनिक फेरबदल कर दिया है। इस बार जहां देहरादून और हरिद्वार को नए जिलाधिकारी मिले है, वही जिलाधिकारी हरिद्वार को प्रतीक्षारत रखा गया है।
उत्तराखंड शासन ने प्रशासनिक अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल कर दिया है। जारी आदेश के मुताबिक देहरादून के जिलाधिकारी सी रविशंकर को राजधानी से हटाकर हरिद्वार जिले का DM बनाया गया है, जबकि अपर सचिव आशीष कुमार श्रीवास्तव को देहरादून का जिलाधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा दीपेन्द्र कुमार चौधरी को जिलाधिकारी हरिद्वार के पद से हटाकर फिलहाल प्रतीक्षारत रखा गया है।