दून संक्षिप्त: 188 कार्मिक रहे अनुपस्थित

देहरादून। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को व्यवस्थित, निर्विघ्न एवं शान्तिपूर्वक ढंग से सम्पन्न कराने हेतु महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के तीसरे दिवस में आज द्धितीय मतदान अधिकारियों को दो पालियों में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में 2864 कार्मिकों में से  2676 कार्मिक उपस्थित रहे तथा 188 कार्मिक अनुपस्थित रहे, जिनसे अनुपस्थित रहने का कारण भी जाना जायेगा। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर टेªनरों ने कार्मिकों को ईवीएम मशीन  और वीवीपैट की बारीकी से तकनीकी जानकारी देते हुए मतदान के दौरान किये जाने वाले कार्य एवं बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान कार्मिकों की शंकाओं का भी समाधान किया गया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी कार्मिक जी.एस  रावत ने कहा कि जो  कार्मिक (पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी  प्रथम एवं द्धितीय) प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित रहे वे अनिवार्य रूप से 20 मार्च 2019 को अन्तिम दिवस के प्रशिक्षण में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि जो कार्मिक (पीठासीन अधिकारी,  मतदान अधिकारी प्रथम एवं द्वितीय) प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित रहे, यदि वे 20 मार्च को प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तिम दिवस में उपस्थित नही होते हैं तो ऐसे कार्मिकों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
मंगलवार को भी किसी ने कही किया नामांकन
देहरादून।लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 की नामांकन प्रकिया के दूसरे रोज 01 टिहरी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से किसी भी अभ्यर्थी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नही किया गया अलबत्ता 6 नामांकन पत्रों की बिक्री की गई। संसदीय क्षेत्र के लिए अब तक कुल 19 नामांकन पत्रों की बिक्री हो चुकी है।
01 टिहरी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के रिटिर्निंग अधिकारी/जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने जानकारी देते हुए अवगत कराया कि दूसरे दिन किसी भी आवेदक द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नही किया गया जबकि 6 आवेदकों द्वारा नामांकन पत्र क्रय किये गये, जिनमें निर्दलीय गोपाल मणी, आनंद प्रकाश, संजय गोयल एवं आशिफ खान के अलावा बहुजन समाज पार्टी के लिए सत्यपाल व पीस पार्टी के लिए मौहम्मद सलीम शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *