देहरादून। RSS के सरसंघचालक डा. मोहन भागवत उत्तराखंड प्रवास के तहत पांच फरवरी को दून आयेंगे। 4 दिवसीय प्रवास के दौरान RSS प्रमुख स्वयंसेवकों के साथ-साथ शहर के प्रबुद्धजनों से देश व समाज के मौजूदा हालात पर वार्तालाप करेंगे।
क्षेत्र कार्यवाहक (पश्चिमी उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड) शशिकांत दीक्षित ने सरसंघचालक डा. मोहन भागवत के उत्तराखण्ड प्रवास की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मार्च 2018 में आयोजित संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में सरसंघचालक का कार्यक्रम तय हो गया था, जिसके मुताबिक संघ प्रमुख पांच से आठ फरवरी तक दून में रहेंगे। सरसंघचालक के प्रवास का उद्देश्य समाज के विभिन्न वगरें के प्रबुद्ध महानुभावों से मिलकर देश व समाज की परिस्थितियों पर परस्पर वार्तालाप, संघ कार्य की स्थिति व विस्तार की समीक्षा एवं स्वयंसेवकों से मिलकर मार्गर्दान प्रदान करना होता है।
उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय प्रवास के दौरान हर दिन डा. मोहन भागवत संघ के श्रेणीवार स्वयंसेवकों के साथ बैठक व कायरे की समीक्षा करेंगे। मुख्य शिक्षक से लेकर विभाग व प्रान्त स्तर के स्वयंसेवकों को सरसंघचालक का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। साथ ही सात फरवरी को स्वयंसेवकों के परिवार मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसके अलावा समाज के प्रबुद्ध जनों में शिक्षाविद्, साहित्यकार, लोक कलाकार समेत समाज के जानकार लोगों के साथ मौजूदा व भावी हालत पर वार्तालाप करेंगे। डा. दीक्षित ने कहा कि सभी बैठके संघ के प्रान्त कार्यालय में होगी।