थराली उपचुनाव में 53.43 फीसदी मतदान

गोपेश्वर। थराली विधानसभा उप चुनाव में कुल 53048 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस तरह इस विधानसभा क्षेत्र में कु ल 53.43 प्रतिशत मतदान के साथ चुनाव शांतिपूर्वक निपट गया। सोमवार को थराली उपचुनाव के लिए दूरस्थ क्षेत्रों तक लोग मतदान में भागीदारी करते रहे। इस विधानसभा क्षेत्र में 23799 पुरुष एवं 29249 महिला मतदाताओं समेत कुल 53048 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस विधानसभा क्षेत्र में 50991 पुरु ष तथा 48301 महिला मतदाता समेत कुल 99292 सामान्य मतदाता पंजीकृत थे। इनमें से 53.43 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कई पोलिंग स्टेशनों पर लंबी-लंबी कतारें लगी रही। वाण एवं लोल्टी मतदेय स्थलों पर पांच बजे के बाद तक वोटिंग हुई। संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखे गए 18 मतदेय स्थलों पर भी मतदान शांतिपूर्ण रहा। इस उप चुनाव में देवाल विकास खंड के मतदेय स्थल संख्या 165-राप्रावि देवसारी में शामिल मतदाताओं ने सड़क न बनने से नाराज होकर मतदान के बहिष्कार पर अड़े रहे। इस पोलिंग बूथ पर किसी ने भी मतदान नहीं किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *