त्रिशक्ति सम्मेलन को लेकर BJP ने किया भूमि पूजन

देहरादून। त्रिशक्ति सम्मेलन को लेकर BJP ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। इसी कड़ी में बुधवार को परेड ग्राउंड में सम्मेलन को लेकर भूमि पूजन किया गया।
विदित हो कि भाजपा का त्रिशक्ति सम्मेलन आगामी 2 फरवरी को प्रस्तावित है, जिसको सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता पूरी शिद्दत के साथ जुटे हुए है। भाजपा के त्रिशक्ति सम्मेलन  में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सहित कई जाने माने नेता भी शामिल होंगे। तेयारियों की इसी कड़ी में बुधवार को सम्मेलन के लिए परेड ग्राउंड में भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए वह पूरी तरह से जुट जाए। उन्होंने कहा कि भाजपा की ओर से लागू की गई कल्याणकारी योजनाओं की बदौलत आम आदमी को काफी राहत मिली है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आम जनमानस को योजनाओं से अवगत कराने की बात भी कही। इस अवसर पर मंत्री धन सिंह रावत के अलावा प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल, महानगर अध्यक्ष विनय गोयल, विधायक गणेश जोशी विधायक  खजान दास, विधायक हरबंस कपूर, विधायक उमेश शर्मा काऊ, मेयर सुनील उनियाल गामा आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *