तीन दिवसीय भारत नेपाल टी-20 क्रिकेट सीरीज फाॅर द ब्लाइंड-2019 प्रारम्भ

देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। उत्तराखण्ड में पहली बार समर्थनम ट्रस्ट फाॅर द डिसेबल्ड, क्रिकेट एसोशिऐशन फार द ब्लाइंड इन इंडिया (CABI) टी0एच0डी0सी0 इंडिया लिमिटेड, यू0आई0एच0एम0टी0 गु्रप आफ काॅलेज एवं उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र (यूसर्क) के संयुक्त तत्वाधान में ‘‘भारत-नेपाल टी-20 क्रिकेट सीरीज फाॅर द ब्लाइंड-2019’’ का उद्घाटन रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्टस काॅलेज में राज्य के कबीना मंत्री यशपाल आर्य द्वारा किया गया।
यशपाल आर्य ने अपने संबोधन में भारत व नेपाल की टीमों का स्वागत करते हुये बताया कि इस प्रकार की खेल भावना से दोनों देशों के सामाजिक, सांस्कृतिक संबंधों में और मजबूती आयेगी। राज्य सरकार इस प्रकार के कार्यक्रमों को विशेष रूप से प्रोत्साहित करेगी। श्री आर्य द्वारा टाॅस किया गया, जिसमें जीत इंडिया के द्वारा पहले गेंदबाजी का निणर्य लिया गया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि क्रिकेट एसोशिऐशन आफ उत्तराखण्ड एवं बी0सी0सी0आई0 उत्तराखण्ड के अध्यक्ष श्री जीत सिंह गुनसोला जी ने अपने संबोधन में दोनों टीमों का उत्तराखण्ड में स्वागत करते हुऐ इस प्रकार के क्रिकेट आयोजन में सहयोग का आश्वासन दिया। इस तीन दिवसीय ब्लाइंड क्रिकेट टी-20 में क्रिकेट एसोशिऐशन फार द ब्लाइंड इन इंडिया (नार्थ जोन कैबी) के जनरल सेक्रटरी शैलेन्द्र यादव ने अपने संबोधन में विगत के वर्षों में भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट द्वारा राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अर्जित की गई उपलब्धियों को प्रस्तुत किया एवं भारत सरकार द्वारा दिये गये प्रोत्साहन को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में यूसर्क निदेशक प्रो0 दुर्गेश पंत ने दानों टीमो का उत्साहवर्धन किया।


राष्ट्रीय दृष्टि बाधितार्थ संस्थान, देहरादून के खेल शिक्षक श्री नरेश नयाल द्वारा पूरे मैच में सहयोग के साथ-साथ उत्साहवर्धक काॅमेन्ट्री दी गई। श्री अमर जीत सिंह व श्री शक्ति सिंह द्वारा अम्पायर के रूप में एवं श्री रजत धीमान व श्री गणेश रोहियाल द्वारा स्कोरर के रूप में कार्य किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सतीश विश्वनाथन, अंजनप्पा, ललित जोशी, अंजलि अग्रवाल, रोहित कोचगवे, डा0 वेद प्रकाश, अंकिता राजपूत व डा0 एस0के0 खन्ना, डा0 ओम प्रकाश नौटियाल, डा0 भवतोष शर्मा, डा0 मन्जू सुन्दरियाल, श्रीमती अनुराधा ध्यानी, सपना जोशी, डा0 नीति चैहान डा0 हेमा भट्ट आदि एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *