नई टिहरी/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। विधायक विनोद कंडारी ने देवप्रयाग विस क्षेत्र में संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि तय समय और गुणवत्ता के साथ योजनाओं को पूरा करें।
विधायक विनोद कंडारी ने हिंडोलाखाल क्षेत्र में बिना रीडिंग के बिल भेजने और कनेक्शन काटने को गंभीरता से लेते हुए ऊर्जा निगम ईई को निर्देश दिए कि भारी भरकम बिलों को ग्रामीण एकमुश्त जमा नहीं कर सकते हैं। उन्हें किश्तों में भुगतान की सुविधा दें। विकास भवन में आयोजित बैठक में विधायक कंडारी ने सीडीओ अभिषेक रूहेला को मनरेगा में ग्रामीण क्षेत्रों में मानव दिवस बढ़ाने के निर्देश दिए। विधायक ने लसेर पॉवर हाउस में कनेक्शन, अकरी- बारज्यूला में विद्युत सब स्टेशन, भौसों सड़क सहित पीएमजीएसवाई योजना के निर्माणाधीन मोटर मार्ग को समय पर बनाने के निर्देश दिए। हिंडोलाखाल में यदि रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति हो जाती है तो वह विधायक निधि से अल्ट्रासाउंड मशीन उपलब्ध कराएंगे।