देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। झण्डा मेला स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र कड़े इंतजामात किए गए हैं। गुरुवार से विधिवत मेला थाना शुरू हो जाएगा। शहर कोतवाली के एसएसआई व मेला थाना प्रभारी ने रविवार को मेला स्थल का मौका मुआयना किया। मेला थाना में आवश्यकतानुसार पुलिस बल उपलब्ध रहेगा। पुलिस अधिकारी समय-समय पर मेलास्थल का दौरा कर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। इसके अलावा किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए अग्निशमन दल की 5 गाडियां मेला स्थल पर तैनात रहेंगी। श्री झण्डा मेला संचालन समिति की ओर से 40 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जो पूरे मेले की हर गतिविधि को तीसरी नज़र से कैद कर रहे हैं।