पंतनगर/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। राज्य कर विभाग के अंतर्गत जीएसटी मित्रों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का द्वितीय चरण पंतनगर में 07 से 10 अगस्त 2019 तक पंतनगर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अपर आयुक्त वाणिज्य कर रूद्रपुर जोन अनिल सिंह ने किया। प्रशिक्षण के दौरान जीएसटी के अंतर्गत पंजीयन रिटर्न्स, टैक्स पेमेंट कैसे करना है इत्यादि की जानकारी प्रशिक्षणार्थियों को दी गई। ऐसे छोटे व्यापारी जिनके लिए जीएसटी के अंतर्गत पंजीयन रिटर्न्स, टैक्स पेमेंट करने में अभी परेशानी हो रही है, उनको जीएसटी मित्रों द्वारा जीएसटी के तहत होने वाले विभिन्न कार्यों की जानकारी मिलेगी। इस चार दिवसीय प्रशिक्षण में कुमायूँ मण्डल के 230 जीएसटी मित्रों को प्रशिक्षण दिया गया। पंतनगर यूनिवर्सिटी के टेक्नाॅलाॅजी विभाग के डीन डाॅ. जे.पी. पाण्डे ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये। राज्य कर विभाग द्वारा जुलाई माह में देहरादून में भी 240 युवाओं को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया। इन प्रशिक्षणों का उद्देश्य जीएसटी के बारे में जागरूकता लाना व राज्य के युवाओं को स्वरोजगार के अवसर बढ़ाना है।