हरिद्वार/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। जिलाधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी/रिटर्निंग आफिसर(जि.यो.स.) श्री सी रविशंकर ने जानकारी देते हुये बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखण्ड की संशोधित अधिसूचना के अनुसार जिला योजना समिति के निर्वाचन -2020 मतदान और मतगणना की तिथि दिनांक 24 मार्च,2020को नियत की गयी थी। इस सूचना के क्रम में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देश दिये गये है कि कोरोना वायरस की रोकथाम के परिपेक्ष्य मे उत्तराखण्ड में जिला योजना समिति के सामान्य निर्वाचन -2020 हेतु दिनांक 24.03.2020 को निर्धारित मतदान/मतगणना की तिथि को अग्रिम आदेशों तक स्थगित किया जाता है।