जांच अधिकारी किया नामित

देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कैन्ट रोड़ पर मिलिट्री हाॅस्पिटल के निकट वाहन संख्या यू0के0-07पी0ए0-0668 बस के दुर्घटना की मजिस्ट्रियल जाॅंच हेतु उप जिलाधिकारी सदर को नामित किया है।
उप जिलाधिकारी (सदर) कमलेश ने सर्वसाधारण से अपेक्षा की है कि उक्त घटना के सम्बन्ध में जिस किसी व्यक्ति को कुछ जानकारी हो और जानकारी उपलब्ध कराना चाहता हो, तो वह विज्ञप्ति प्रकाशन के एक सप्ताह के अन्तर्गत उप जिलाधिकारी (सदर) के कार्यालय/न्यायालय में किसी भी कार्य दिवस में उपस्थित होकर अपना साक्ष्य/पक्ष लिखित अथवा मौखिक रूप से प्रस्तुत कर सकता है।
पंचायत चुनावः अपर जिलाधिकारी (वि/रा) प्रभारी अधिकारी शिकायत प्रकोष्ठ नामित
जिलाधिकारी सी रविशंकर ने अवगत कराया है कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन गतिमान है, जिसके समाप्ति के पश्चात क्षेत्र पंचायतों के प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख एवं कनिष्ठ उप प्रमुख तथा जिला पंचायतों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन कराया जाना है। निर्वाचन को पूर्ण निष्पक्षता एवं पारदर्शिता से सम्पन्न कराये जाने हेतु मा0 उच्च न्यायालय द्वारा रिट याचिका संख्या 21/2019 एवं 133/2019 के क्रम में पारित आदेश के अनुपालन में आगामी क्षेत्र पंचायतों के प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख एवं कनिष्ठ उप प्रमुख तथा जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन के सम्बन्ध में आने वाली शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही किये जाने हेतु जनपद में अपर जिलाधिकारी (वि/रा) बीर सिंह बुदियाल को प्रभारी अधिकारी शिकायत प्रकोष्ठ नामित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *