देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। जन जागृति कल्याण समिति द्वारा आज लॉक डाउन के चलते श्रीदेव सुमन नगर वार्ड में कुछ जरूरतमंद परिवारों को भोजन की व्यवस्था कराई गई। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष अजय मित्तल ने कहा कि इन विषम परिस्तिथियों में कुछ परिवार ऐसे भी है जिनके आगे रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है इसलिए समिति ने ये बीड़ा उठाया है कि जब तक ये लॉक डाउन की समस्या है तब तक ऐसे परिवारों को भोजन मुहैया कराया जाए। समिति के महासचिव संकट की इस घड़ी में हम सभी को एकजुट होकर इस कोरोना महामारी को हराना है। वही उपाध्यक्ष विजय कंबोज ने कहा कि ऐसे समय मे हमे सावधान और सतर्क रहने की आवश्यकता है। इस अवसर पर उपाध्यक्ष गौरव वर्मा, सचिव विनोद सिंह चौहान, सचिव सुशील बिष्ट, कोषाध्यक्ष संजय शर्मा आदि उपस्थित रहे।