जरूरतमंद लोगों में बांटे कंबल

देहरादून,(गढ़वाल का विकास न्यूज)। हर वर्ष की भांति इस बार भी अपने सपने संस्था द्वारा देहरादून के अलग-अलग स्थानों पर आसमां के नीचे सडक के फुटपाथ पर सो रहे जरूरतमंद लोगों को कम्बल दे कर नववर्ष मनाया। संस्था ने अपने सुभाषनगर स्थित कार्यलय से घंटाघर और फिर चकराता रोड़ से बल्लूपुर चौक तक 31 दिसम्बर की मध्य रात यह अभियान जारी रखा। यह कम्बल संस्था ने देहरादून के आम नागरिको के सहयोग से एकत्रित किये थे। संस्था के संस्थापक अरुण कुमार यादव ने बताया कि हर वर्ष नए साल के मौके पर आसमां के नीचे सड़क के फुटपाथ पर सो रहे जरूरतमंद लोगों को कम्बल देकर उनके दुख को बांटने का कार्य करती आ रही है। अभियान में संस्था के उपसचिव विकास चौहान, प्रोजेक्ट प्रबन्धक बद्री विशाल , मयूर, अमन आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *