देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। जम्मू कश्मीर में धारा 370 व 35 ए हटने से जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख के विकास का नया युग शुरू हो गया है। यह कहना है भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद अजय भट्ट का।
पत्रकारों से वार्ता करते हुए श्री भट्ट ने कहा कि जम्मू कश्मीर में धारा 370 व 35 ए हटने से जहां एक राष्ट्र, एक विधान व एक निशान की दशको पुरानी देश की जनता की इच्छा पूरी हुई है, वहीं इससे जम्मू-कश्मीर व लद्दाख के विकास का नया युग भी शुरू हो गया है। उन्होंने उक्त धारा हटाने का स्वागत करते हुए कहा कि हम सबके लिए यह गर्व का विषय है कि हम इन ऐतिहासिक क्षणों के साक्ष्य है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व व गृह मंत्री अमित शाह को बधाई भी दी। धारा 370 मामलें में कांग्रेस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए श्री भट्ट ने कहा कि कांग्रेस ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि वह अलगाववादियों के साथ है और उसकी भाषा पाकिस्तान की भाषा से मिलती-जुलती है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रहित को ध्यान में रखकर धारा 370 हटाये जाने का समर्थन करने वाले कांग्रेसी नेता बधाई के पात्र है। पत्रकार वार्ता में भाजपा के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।