जनपद में वितरित किये गये 7745 भोजन पैकेट

देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि आज विभिन्न स्वंयसेवी संस्थाओं ने जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करते हुए भोजन पैकेट उपलब्ध कराये, जिसमें मुख्यतः राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ देहरादून, राधास्वामी सत्संग व्यास, कालिका मन्दिर समिति, आप्टो इलैक्ट्रानिक फैक्ट्री, अग्रवाल चेरिटेबल ट्रस्ट, लोकायुक्त कार्यालय, गीताभवन, जिनेश सहगल एवं दुर्गा वर्मा, सुनील तिवारी चन्दर नगर, प्रणव गुप्ता, गुरूद्वारा श्री गुरू अंगद देव जी कांवली रोड, अध्यक्ष सर्राफा मण्डल/मनभावन, राधा स्वामी सत्संग व्यास शाखा ऋषिकेश, हनुमान मन्दिर ट्रस्ट, वेलनेस कैटरिंग, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर झण्डाबाजार, द्वारा भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये गये।  जनपद में कुल 7745 भोजन पैकेट वितरित किये गये, जिनमें 14 विद्यार्थी, चन्दर नगर में 60, निकट कैन्ट बार्ड में 610, सुद्धोवाला में 350 भोजन पैकेट एवं 100 मास्क तथा 50 ली0 पेयजल, पटेलनगर चैकी में 500, दीपनगर में 1400, ट्रांसपोर्ट नगर में 250, चैकी इन्दिरानगर में 800, चकशाह नगर में 1300, लक्ष्मण चैक पुलिस चैकी 150,, गोविन्दगढ में 150, प्रकाशनगर में 271, ईदगाह में 110, चैयला में 180, चन्द्रबनी में 70, निकट डाॅटकाली मन्दिर गुर्जरबस्ती 200,निकट परेड ग्राउण्ड में 60, कुष्ठ आश्रम चन्दन नगर 160, हैप्पी एन्कलेव 150, नन्दा की चैकी 300, जाखन में 60, ऋषिकेश में 600 व्यक्तियों को भोजन के पैकैट उपलब्ध कराये गये।
इसके साथ ही जिला प्रशासन देहरादून को आॅनलाईन ‘‘दून हैप्पी मील्स’’ के द्वारा सहयोग प्रदान करते हुए, श्री हेमन्त राणा सहस्त्रधारा रोड द्वारा 45 भोजन के पैकेट, श्रीमती पुनम गुप्ता पित्थुवाला 50 भोजन पैकेट, श्री सौरव कुमार अमन विहार 20 अन्नपूर्णा पैकेट, श्री अशोक गोयल राजपुर रोड द्वारा 50 भोजन के पैकेट, सुश्री शिखा रावत अजबपुरकला द्वारा 50 भोजन के पैकेट एवं 1 अन्नपूर्णा पैकेट, श्री सुमित चन्द 50 भोजन के पैकेट, श्री रविन्द्र पंत मिठ्ठीबेरी 5 अन्नपूर्णा पैकेट,  श्री विकास उभान निकट जीपीओ 50 भोजन के पैकेट, दून गढवाल टेªकर एसोसिएशन 50 भोजन के पैकेट, श्री आरिफ खान चन्द्रबनी 100 भोजन के पैकेट, जगतबन्धु सेवा ट्रस्ट चन्द्रबनी 100 भोजन के पैकेट,  उपलब्ध कराये गये।  ‘‘दून हैप्पी मिल्स’’  में कुल 545 भोजन के पैकेट तथा 26 अन्नपूर्णा पैकेट प्राप्त हुए।
जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में आज जिला प्रशासन की टीम द्वारा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं व्यक्तियों के सहयोग से जनपद के विभिन्न स्थानों पर 800 अन्नपूर्णा राशन किट वितरित की गयी, देहरादून सदर में 250, थाना कैन्ट में 100, थाना मसूरी में 150, थाना प्रेमनगर में 300 किट वितरित किये गये।
अनूप नौटियाल तथा डाॅ दिनेश चौहान चुने गये कोरोना वाॅरियर


जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि लाॅक डाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों  के दृष्टिगत प्रतिदिन उत्कृष्ट कार्य करने वाले एक-एक कोरोना वाॅरियर को चुना जायेगा। आज 05 अपै्रल 2020 के सिविल सोसायटी से कोरोना वाॅरियर अनूप नौटियाल, सोशल डेवलपमैन्ट फाॅर कम्यूनिटी फाउंडेशन देहरादून, तथा शासकीय विभाग से कोरोना वाॅरियर डाॅ दिनेश चौहान, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी/नोडल अधिकारी जिला सर्विलांस देहरादून देहरादून को चुना गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *