देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि आज विभिन्न स्वंयसेवी संस्थाओं ने जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करते हुए भोजन पैकेट उपलब्ध कराये, जिसमें मुख्यतः राधास्वामी सत्संग व्यास, गीता भवन, आप्टो इलैक्ट्रानिक फैक्ट्री, लोकायुक्त कार्यालय देहरादून, अग्रवाल चेरिटेबल ट्रस्ट, गुरूद्वारा श्री गुरू अंगद देव जी कांवली रोड, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर झण्डाबाजार, एल्थम बैकरी, दून यूनिवर्सिटी, ई-नेट सोल्यूशन ट्रांस्पोर्ट नगर, पावर आॅफ टू गेदरनेस, वेस्ट वाॅरियर्स, वेलनेस कैटर्स, जिनेश सहगल एवं दुर्गा वर्मा, द्वारा भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये गये।
जनपद में कुल 4644 भोजन पैकेट वितरित किये गये, जिनमें 1 वरिष्ठ नागरिक एवं 60 विद्यार्थी, चकशाह नगर में 1100, दीपनगर में 700, पुलिस चैकी पटेलनगर में 200, रेनबसेरा लाल पुल में 30, सुद्धोवाला में 50 ली0 पेयजल, बालावाला में 200, कारगी चैक में 120, थाना पटेलनगर में 400, चैकी इन्दिरा कालोनी में 200, चन्द्रबनी में 140, चोइला में 95, ट्रांसपोर्ट नगर में 125, ओगल भटट्ा 150, बाईपास चैकी में 150, कबाड़ी मौहल्ला में 200, पुलिस चैकी लक्खीबाग में 100, नन्दा की चैकी में 300, हैप्पी एन्कलेव में 80, जाखन में 80, कावंली में 150, गोविन्दगढ में 63 व्यक्तियों को भोजन के पैकैट उपलब्ध कराये गये। जनता कफ्र्य उपरान्त कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु किये गये लाॅक डाउन अवधि में वर्तमान तक जनपद क्षेत्रान्तर्गत निवासरत् निर्धन/निराश्रित गरीब परिवारों एवं व्यक्तियों को भोजन एवं राशन उपलब्ध कराया जा रहा है, चूंकि जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में निवासरत् ऐसे परिवारों तथा व्यक्तियों को राशन भी उपलब्ध कराया गया है, जिसके फलस्वरूप वर्तमान में पके हुए भोजन की मांग धीरे-धीरे कम प्राप्त हो रही है।
इसके साथ ही जिला प्रशासन देहरादून को आॅनलाईन ‘‘दून हैप्पी मील्स’’ के द्वारा सहयोग प्रदान करते हुए, ई-नेट सोल्युशन ट्रांसपोर्ट नगर 130 भोजन के पैकेट, श्री जीडी संकलानी बंजारावाला ने 15 अन्नपूर्णा किट, श्री जे.पी डोभाल बंजारावाला ने 07 अन्नपूर्णा किट, टिहरी डेयरी फार्म बंजारावाला ने 5 अन्नपूर्णा किट, फार्म फ्रेश देहरादून ने 07 अन्नपूर्णा किट, सुश्री शिखा रावत अजबपुर कला ने 05 अन्नपूर्णा किट, क्रिश्चन हाॅस्पिटल हरबर्टपुर ने 197 अन्नपूर्णा किट, उपलब्ध कराये गये। ‘‘दून हैप्पी मील्स’’ में कुल 130 भोजन के पैकेट तथा 236 अन्नपूर्णा पैकेट प्राप्त हुए।
जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में आज जिला प्रशासन की टीम द्वारा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं व्यक्तियों के सहयोग से जनपद के विभिन्न स्थानों पर 1151 अन्नपूर्णा राशन किट वितरित की गयी, देहरादून सदर में 659, थाना प्रेमनगर में 200, थाना कैन्ट में 100, तहसील विकासनगर में 192 अन्नपूर्णा किट वितरित किये गये।