जनपद में बनाये गये 24 राहत शिविर, 536 व्यक्ति को ठहराया गया

नोडल अधिकारी ने किया राहत शिविरों का निरीक्षण, अध्यक्ष सर्राफा मण्डल ने आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति हेतु 6 शिविरों को लिया गोद
देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि कोरोना वायरस संक्रमण के प्रभाव को रोकने के दृष्टिगत राज्य में लाॅक डाउन अवधि के दौरान जनपद में राज्य के अन्य जनपद एवं अन्य प्रदेशों के प्रवासी व्यक्ति जो लाॅकडाउन से पूर्व अपने गृह जनपद एवं राज्य में नही जा पानेे के कारण जनपद के विभिन्न क्षेत्रान्तर्गत 24 राहत शिविर ( Relief Camps) बनाये गये हैं, जिनमें कुल 536 व्यक्ति को ठहराया गया है।
आज जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में विक्रम सिंह परियोजना निदेशक/नोडल अधिकारी राहत शिविर द्वारा विभिन्न राहत शिविरों का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान राहत शिविरों में समुचित व्यवस्थाएं संतोषजनक पायी गयीं। श्री सुनील मैसन अध्यक्ष सर्राफा मण्डल देहरादून के अनुरोध पर जिला प्रशासन द्वारा जनपद में संचालित राहत शिविरों में से 06 राहत शिविरों, जिनमें जैन धर्मशाला, अग्रवाल धर्मशाला, मण्डी समिति केशरवाला रायपुर, नगर निगम रेनबसेरा लालपुल, राजाराम मोहन एकेडमी, मायाफार्म पटेलनगर एवं आनन्द भवन करनपुर को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति हेतु गोद दिया गया है।
150 अतिरिक्त होमगार्ड की  की जा रही तैनाती: जिलाधिकारी
जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 का प्रसार निरन्तर जारी होने के फलरूवरूप संक्रमण के रोकथाम हेतु विभिन्न स्थानों में आवश्यक सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु 150 अतिरिक्त होमगार्ड की तैनाती की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *